सीतापुर, जून 11 -- अकबरपुर, संवाददाता। तालगांव थाना क्षेत्र में मंगलवार शाम को पति-पत्नी में घरेलू विवाद हुआ। इसके बाद पति ने अपनी पत्नी की ईंट से कूंचकर हत्या कर दी। घटना के बाद आरोपी पति मौके से फरार हो गया। ग्रामीणों की सूचना पर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच की। आरोपी की तलाश में पुलिस की टीम छापेमारी कर रही है। विवाद के बाद ईंट से सिर पर किए कई वार : तालगांव थाना क्षेत्र के दानियालपुर गांव निवासी शाहिद उर्फ सुहेली ने अपनी पत्नी मैहर जहां के घर पर अक्सर विवाद होता था। मंगलवार की शाम को भी दोनों के बीच तेज आवाज में लड़ाई हो रही थी। इस पर आसपास रहने वालों ने कोई ध्यान नहीं दिया। पत्नी से विवाद के बाद शाहिद ने पास में पड़ी ईंट को उठाया और अपनी पत्नी मैहर के सिर और चेहरे पर ताबड़तोड़ प्रहार करने लगा। गांव में मचा हड़कम्प : मैहर की तेज आती ...