मुरादाबाद, फरवरी 28 -- मुगलपुरा थाना क्षेत्र में युवक को उसकी पत्नी और साले ने मिलकर पीट दिया। शिकायत पर दोनों के खिलाफ केस दर्ज कर पुलिस ने जांच शुरू कर दी है। थाना मुगलपुरा के पीरगैब चौराहा निवासी रवि कुमार प्राइवेट जॉब करता है। रवि ने पुलिस को तहरीर देकर बताया कि उसकी शादी संभल के सहटो वाली गली कोट वेस्ट निवासी शिवानी से हुई है। रवि के अनुसार 26 फरवरी को शिवानी का भाई रोहित उसे बुलाने आया था। शाम करीब पांच बजे रवि की शिवानी से मायके जाने को लेकर कहासुनी हो गई। रवि का आरोप है कि कहासुनी के दौरान ही शिवानी और उसके भाई रोहित ने मिलकर उसके साथ गाली गलौज और मारपीट करनी शुरू कर दी। बाद में अंजाम भुगतने तक की धमकी दे डाली। एसओ मुगलपुरा कुलदीप कुमार तोमर ने बताया कि तहरीर के आधार पर रवि की पत्नी शिवानी और साले रोहित के खिलाफ केस दर्ज किया गया ...