मधेपुरा, अक्टूबर 8 -- मधेपुरा/ गुरुग्राम, हिटी। सेक्टर-99 में साइकिल को लेकर मामूली विवाद में पत्थर मारकर दोस्त की हत्या करने का मामला सामने आया है। पुलिस ने तीनों आरोपियों को गिरफ्तार किया है। सोमवार को धनकोट चौकी प्रभारी को एक व्यक्ति के लड़ाई-झगड़े में घायल होकर अस्पताल में भर्ती होने की सूचना मिली। मौके पर पहुंची पुलिस टीम को डॉक्टरों ने बताया कि घायल व्यक्ति बयान देने में असमर्थ है। पीड़ित की हालत गंभीर होने के चलते उसे तुरंत दल्लिी के सफदरजंग अस्पताल में भर्ती कराया गया। मंगलवार को इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। मृतक की पहचान 35 वर्षीय हीरा कुमार के रूप में हुई। वह बिहार स्थित मधेपुरा के मोहनपुर का निवासी था। पिछले दस वर्षों से एक निजी कंपनी में लेबर का काम करता था। मृतक हीरा कुमार के भाई ने धनकोट चौकी में लिखित शिकायत दर्ज करवाई। उन...