दुमका, अक्टूबर 23 -- दुमका/मसलिया, प्रतिनिधि। लूटपाट की योजना बनाने के दौरान मसलिया की पुलिस टीम ने 4 अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया, जबकि एक अपराधी अंधेरे का फायदा उठाते हुए भागने में सफल रहा। यह कार्रवाई एसपी के निर्देश पर डीएसपी इकुद डुंगडुंग के नेतृत्व में पुलिस टीम ने की। थाना प्रभारी राजेश रंजन ने जानकारी देते हुए बताया कि बुधवार की देर रात करीब दो बजे सूचना मिली कि मसलिया थाना क्षेत्रान्तर्गत सिदपहाड़ी मोड़ के पास 4 से 5 की संख्या में एक स्कार्पियो गाड़ी संख्या जेएच-04डब्ल्यू 7543 में अपराधी बैठे हुए है और बड़ी घटना को अंजम देने की योजना बना रहे है। इसकी सूचना वरीय पदाधिकारी को दी गई। पुलिस अधीक्षक के निर्देशानुसार पुलिस उपाधीक्षक इकुद डुंगडुंग के नेतृत्व में छापेमारी व आवश्यक कार्रवाई के लिए एक टीम का गठन किया गया तथा निदेशानुसार ट...