अमरोहा, जनवरी 29 -- थाना क्षेत्र के गांव चकनवाला में मंगलवार देर शाम मामूली विवाद में पड़ोसी युवक ने होमगार्ड को गोली मार दी। दोनों में एक दूसरे को रास्ता देने को लेकर विवाद हुआ था और तैश में आकर आरोपी ने होमगार्ड पर एक के बाद एक तीन अंधाधुंध फायर झोंक दिए। वारदात को अंजाम देने के बाद आरोपी फरार हो गया। पुलिस ने लहूलुहान हालत में होमगार्ड को सीएचसी में भर्ती कराया। प्राथमिक उपचार के बाद होमगार्ड को हायर सेंटर रेफर कर दिया। पुलिस ने एक आरोपी को हिरासत में लिया है। मामले में देर शाम मुकदमा दर्ज किए जाने की तैयारी चल रही थी। थाना क्षेत्र के गांव चकनवाला निवासी करन सिंह होमगार्ड हैं। वर्तमान में उसकी रात्रि ड्यूटी कुमराला पुलिस चौकी पर चल रही है। मंगलवार शाम करन सिंह अपनी भैंसा बुग्गी लेकर अपने खेत जा रहा था। ढाई वर्षीय पोता रियांश भी उसके सा...