सीतामढ़ी, नवम्बर 2 -- परिहार, एक संवाददाता। बेला थाना क्षेत्र के नरगां जानकी टोला में शुक्रवार की रात पड़ोसियों ने मामूली विवाद में एक युवक की चाकू मार कर हत्या कर दी। मृतक की पहचान स्व.बिंदेश्वर मंडल के पुत्र रामवीर मंडल (25) के रूप में की गई है। घटना की जानकारी मिलते ही बेला थानाध्यक्ष अचल अनुराग पुलिस बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचकर स्थिति का जायजा लिया। वहीं, त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपियों को उसके घर से ही गिरफ्तार कर लिया। इसके बाद शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल सीतामढ़ी में भेज दिया। पुलिस ने हत्या में प्रयुक्त चाकू भी बरामद कर लिया है। गिरफ्तार आरोपियों में नरगां जानकी टोल निवासी रूपेश मंडल, लकी कुमार, सागर कुमार एवं नेपाल के मड़ई निवासी आदित्य कुमार के रूप में की गई है। रूपेश को छोड़कर बाकी तीन आरोपी नाबालिग ...