नई दिल्ली, अप्रैल 10 -- नई दिल्ली, कार्यालय संवाददाता। उत्तर पूर्वी दिल्ली के खजूरी खास इलाके में मामूली विवाद में धारदार हथियार से हमला करने का मामला सामने आया है। हमले में पीड़ित जीजा-साला घायल हो गए। दोनों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस ने केस दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है। श्री राम कॉलोनी निवासी चांद ने बताया कि वह मूल रूप से गाजियाबाद के लोनी का रहने वाला है। दिल्ली में वह रंगाई पुताई का काम करता है। पीड़ित ने बताया कि मुन्ना पंजाबी ने 31 मार्च को कुछ दिन के लिए उससे मोबाइल फोन लिया था। चार अप्रैल को पीड़ित अपने जीजा आसिफ के साथ मुन्ना के घर अपना मोबाइल फोन लेने गया तो उसने मना कर दिया। इस दौरान उनके बीच बहस हो गई। आरोपी ने पीड़ित पर धारदार हथियार से हमला कर दिया। मुन्ना के भाई गोलू ने पीड़ित के जीजा आसिफ पर लोहे क...