लखीसराय, मई 29 -- लखीसराय, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। टाउन थाना क्षेत्र के पथला गांव में बुधवार को मामूली विवाद में महादलित समाज से आने वाले दो पक्ष के बीच जमकर मारपीट होने का मामला सामने आया है। जिसने महिला सहित कुल 13 लोग घायल बताए जा रहे हैं। सभी को इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है। घायल में स्व बनारसी मल्लिक के 36 वर्षीय पुत्र गंगा मल्लिक, स्व विशेश्वर तुरी के 64 वर्षीय पुत्र दिलीप तुरी, अरुण तुरी के 20 वर्षीय पुत्र विक्की तुरी, कन्हैया तुरी के 19 वर्षीय पुत्र मिथलेश कुमार, संजय तुरी के 19 वर्षीय पुत्र प्रद्युम्न कुमार, स्व धरम भास्कर के 20 वर्षीय पुत्र दीपक कुमार, विनोद तुरी के 20 वर्षीय पुत्र अक्षय कुमार, लोका तुरी के 20 वर्षीय पुत्र फंटूश कुमार, नरेश तुरी के 20 वर्षीय पुत्र रवि कुमार, विशेश्वर तुरी के 40 वर्षीय पुत्र कन्ह...