लखनऊ, नवम्बर 15 -- चिनहट के हरिहरनगर में 10 नवंबर की रात मामूली विवाद में दो पक्षों में मारपीट हुई। नारियल काटने वाले चापड़ चले। हमले में पांच लोग घायल हो गए। पुलिस घायलों को अस्पताल लेकर पहुंची तो वहां भी आरोपियों ने हंगामा किया। पुलिस ने दोनों पक्षों की तहरीर पर 24 के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। चिनहट के कमता निवासी अंकित अवस्थी प्राइवेट नौकरी करते हैं। अंकित के मुताबिक 10 नवंबर को रात करीब 11 बजे पड़ोसी रमजान ने उन्हें फोन कर बुलाया। बताया कि छोटे भाई अजय अवस्थी और उसके दोस्त हिमांशु पर कुछ लोगों ने हरिहरनगर में हमला बोल दिया है। रजमान के जानकारी होते ही उसके साथ तत्काल मौके पर पहुंचे। वहां आटो चालक नितिन उसका साथी शैलेंद्र और 15-20 अन्य लोग भाई अजय व उसके साथी हिमांशु को पीट रहे थे। विरोध पर उक्त लोगों ने गाली-गलौज करते हुए हमला बोल...