कौशाम्बी, जनवरी 30 -- चायल, हिन्दुस्तान संवाद। चरवा थाने के रैयादेह माफी गांव में गुरुवार सुबह हैंडपंप के समीप रखी ईंट को घर ले जाने को लेकर दो पक्ष लाठी डंडा लेकर आमने सामने आ गए। मारपीट में दोनों पक्षों से छह लोग लहूलुहान हो गए हैं। मामले में पुलिस ने दोनों पक्षों से तहरीर लेकर घायलों को इलाज के लिए अस्पताल भेज दिया। रैयादेहमाफी गांव निवासी लालचंद्र यादव ने बताया कि उनके घर के बाहर लगे हैंडपंप के समीप ईंट रखी हुई है। गुरुवार सुबह पड़ोस के ही सूरज यादव ईंट उठाकर घर ले जाने लगा। ईंट घर ले जाने से मना करने पर वह अपने घर गया और परिजनों से शिकायत कर दी। इसी बात को लेकर सूरज परिजनों के साथ लाठी, डंडे और लोहे का सरिया से लैस होकर वहां पहुंच गाली गलौज कर मारपीट शुरू कर दिया। शोर सुनकर दूसरे पक्ष के भी लोग लाठी डंडे लेकर मारपीट शुरू कर दी। मारपीट...