हापुड़, सितम्बर 20 -- कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला शिवाजी नगर में शुक्रवार की रात को मामूली विवाद में दो पक्षों में खूनी संघर्ष हो गया। जिसमें सात लोग घायल हो गए। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर घायलों का मेडिकल कराया और कॉलेज गेट चौकी प्रभारी नवीन गौतम ने आरोपियों के खिलाफ बलवा समेत अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज किया। उन्होंने बताया कि शुक्रवार की रात को टीम के साथ क्षेत्र में गश्त पर थे। डायल 112 से सूचना मिली कि मोहल्ला शिवाजी नगर में दो पक्षों में खूनी संघर्ष हो रहा है। सूचना के आधार पर मौके पर जाकर देखा तो 10 से 15 लोग हाथों में लाठी, डंडों और सरिया लेकर आपस में एक दूसरे पर जान से मारने की नीयत से वार कर रहे थे। जिससे मोहल्ले में दहशत का माहौल हो गया और लोग घरों के दरवाजे बंद करके अंदर बंद हो गए। इसके बाद दोनों पक्षों के लोगों को समझाने का प्रय...