नोएडा, अक्टूबर 12 -- नोएडा,वरिष्ठ संवाददाता। सेक्टर 39 थानाक्षेत्र स्थित ग्रेट वैल्यू शरणम् सोसाइटी के बाहर मामूली विवाद में दो बाइक सवारों के बीच जमकर मारपीट हुई। दोनों पक्षों ने एक दूसरे पर हेलमेट से प्रहार किया। घटना का 29 सेकेंड का वीडियो सोशल मीडिया के विविध प्लेटफॉर्म पर वायरल हुआ है। किसी भी पक्ष ने मामले की शिकायत पुलिस से नहीं की है। एसीपी प्रवीण सिंह ने बताया कि सोशल मीडिया के माध्यम से एक मामला संज्ञान में आया है,जहां पर दो बाइक सवारों के बीच किसी बात को लेकर मारपीट हुई है। वीडियो सेक्टर-39 थानाक्षेत्र का बताया जा रहा है। वायरल वीडियो में दिख रहा है कि हेलमेट पहना व्यक्ति नीली टीशर्ट पहने ऑनलाइन डिलीवरी करने व्यक्ति से हाथापाई कर रहा है, जबकि लाल टीशर्ट पहना व्यक्ति हेलमेट पहने व्यक्ति को रोक रहा है। चौथा व्यक्ति भी बीच बचाव कर...