बांदा, जुलाई 24 -- बांदा। संवाददाता गाली गलौज करने को लेकर हुए विवाद में दो पक्षों में मारपीट हो गई जिसमें सात लोग घायल हो गए। सभी को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया। घटना की रिपोर्ट दर्ज कराय दी गई है। मटौध थाना क्षेत्र के गोयरा मुगली गांव निवासी 30 वर्षीय सबीना पत्नी रियाजुददीन का दो दिन पहले मामूली बात को लेकर पड़ोसी तसलीम से विवाद हो गया। जिसकी सबीना ने थाने में शिकायत दर्ज कराई थी। बुधवार को तसलीम और उसके भााई सालिम को थाने बुलाया गया था। इसी बीच समीर दरवाजे पर आकर गाली गलौज करने लगा। विरोध करने पर दोनों पक्षों में जमकर लाठी डंडे चले जिसमें एक पक्ष के 95 वर्षीय अब्बास, उसके दो पौत्र 25 वर्षीय तसलीम, उसका छोटा भाई 18 वर्षीय सालीम, उसकी मां 45 वर्षीय नसीमा, और दूसरे पक्ष की सबीना, 50वर्षीय फिरोजा पत्नी अशफाक, उसका 25 वर्षीय पुत्र समीर ...