मेरठ, नवम्बर 7 -- मुंडाली। आड़ गांव में मामूली विवाद में दो पक्षों में मारपीट हो गई जिसमें तीन लोग घायल हो गए। सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायलों को जिला अस्पताल भेजा। इसमें एक की हालत गंभीर है। दोनों पक्षों ने तहरीर दी है। पुलिस मामले की जांच पड़ताल कर रही है। आड़ निवासी इरफान मजदूरी करता है। वह गुरुवार देर शाम अपने पेटीएम एकाउंट में परचून की दुकान पर पैसे डलवाने गया था कि इसी बीच गांव के एक युवक ने उससे कॉल करने के लिए फोन मांग लिया। उसने अपना मोबाइल देकर कॉल करा दी। तभी दुकान पर शादाब पुत्र मेहरबान आ गया। उसने कॉल कराने का विरोध किया जिसके बाद दोनों में विवाद हो गया। देखते देखते ही इरफान और शादाब पक्ष के अन्य लोग मौके पर आ गए। दोनों पक्षों में जमकर मारपीट हुई। लाठी-डंडे व ईंट-पत्थरों से दोनों पक्षों के लोगों ने एक-दूसरे पर हमला बोल दिया। इस...