गौरीगंज, मई 3 -- संग्रामपुर। संवाददाता शुक्रवार की देर शाम कोतवाली क्षेत्र के अंतर्गत ठेंगहा गांव में दो पक्षों के बीच मामूली कहासुनी को लेकर मारपीट हो गई। जिसमें दोनों पक्षों से दो-दो लोग घायल हो गए। पुलिस ने दोनों पक्षों की तहरीर पर केस दर्जकर जांच शुरू की है। ठेंगहा निवासी मंजू सिंह पत्नी अमर बहादुर सिंह ने पुलिस को दी तहरीर में बताया कि शुक्रवार की देर शाम वह अपने घर में पुत्र सूरज के साथ मौजूद थी। तभी गांव के ही उदयराज शर्मा व उनके पुत्र मनीष शर्मा, नितीश शर्मा व रितिक शर्मा तथा एक अज्ञात व्यक्ति लोहे की राड व लाठी डंडा लेकर उनके घर में घुस आए। आरोपियों ने उसे गाली देना शुरू किया तो उसके बेटे सूरज ने कमरे से निकलकर मना किया। जिस पर आरापियों ने उसपर हमला बोल दिया। हल्ला गुहार मचाने पर जब उसका दूसरा बेटा सुधीर पहुंचा तो किसी तरह दोनों ...