मऊ, नवम्बर 13 -- पहसा। हलधरपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत जमीन शहरुल्ला गांव में गुरुवार सुबह मामूली कहासुनी के बाद हुए विवाद में दो पक्षों के लोग आमने-सामने हो गए। दोनों पक्षों के बीच जमकर लाठी-डंडे से मारपीट हो गई। इसमें आधा दर्जन लोगों को चोंट आई है। पुलिस टीम मामले की जांच-पड़ताल में जुटी हुई है। स्थानीय थाना क्षेत्र अंतर्गत जमीनशहरुला गांव में बुधवार रात एक जन्मदिन पार्टी के दौरान दो पक्षों में मामूली विवाद हो गया था। गुरुवार को मामूली विवाद को लेकर ही दोनों पक्षों के बीच जमकर लाठी-डंडे चले। घटना की सूचना के बाद थानाध्यक्ष हलधरपुर विजय कुमार मौर्य दलबल के साथ मौके पर पहुंच गए। पुलिस टीम मामले की जांच-पड़ताल में जुटी हुई है। हालांकि, घटना के बाबत अभी तक किसी भी पक्ष की तरफ से कोई तहरीर थाने में नहीं दी गई है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से...