गंगापार, नवम्बर 17 -- उतरांव थाना क्षेत्र के बडगांव गांव में दो पक्षों में हुए मामूली विवाद में जमकर लाठी डंडे चले। मामले में दोनों पक्षों की तहरीर पर पुलिस आधा दर्जन से अधिक के खिलाफ मुकदमा दर्जकर आवश्यक कार्रवाई में जुटी है। थाना क्षेत्र के बडगांव गांव निवासी अमन मिश्रा पुत्र ओम प्रकाश मिश्रा बीते पंद्रह नवंबर को अपने हिस्से की जमीन पर बाउड्रीवाल बनवा रहा थे। आरोप है कि पड़ोस में रहने वाले मोहनी मिश्रा आये और हमारी बाउंड्रीवाल गिरा दिये व मारने पिटने, गाली देने के साथ जान से मारने की धमकी देने लगे। स्थानीय लोगों द्वारा बीच बचाव करने पर मामला शांत हो गया। वहीं दूसरे पक्ष के राजेन्द्र प्रसाद मिश्रा पुत्र स्व राम नारायण मिश्रा निवासी का आरोप है पड़ोसी मेरे हिस्से की जमीन में जबरन दीवार बनवा रहे थे जिसका विरोध करने पर कृष्ण जी मिश्रा पुत्र ...