अमरोहा, नवम्बर 13 -- गजरौला। मामूली विवाद में दो पक्षों के बीच हुई मारपीट में दो लोग घायल हो गए। घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया। तहरीर पुलिस को दी गई है। जानकारी के अनुसार शहर के मोहल्ला मायापुरी निवासी अनिकेत व धर्मेंद्र के बीच गुरुवार सुबह कूड़ा डालने को लेकर विवाद हो गया। विवाद बढ़ने पर दोनों के बीच मारपीट होने लगी। कुछ ही देर में दोनों पक्षों के अन्य लोग भी मारपीट में शामिल हो गए। शोर होने पर जमा हुई भीड़ ने बमुश्किल विवाद शांत कराया। प्रभारी निरीक्षक मनोज कुमार ने मामले में तहरीर के आधार पर जांच कर कार्रवाई करने की बात कही।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...