कन्नौज, अप्रैल 13 -- कन्नौज। सदर कोतवाली क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम सुल्तानपुर में मामूली विवाद में दो पक्षों के बीच जमकर मारपीट हुई। दोनो पक्षों ने एक दूसरे के खिलाफ कोतवाली में तहरीर दी है। पुलिस ने एक ओर से मामला दर्ज कर जांच पड़ताल शुरू कर दी है।ग्राम सुल्तानपुर निवासी गुड्डी देवी पत्नी बनवारी लाल ने कोतवाली में मुकदमा दर्ज कराते हुए बताया कि शुक्रवार की दोपहर उसका पुत्र कार से पत्नी के साथ दवा लेने जा रहा थाद्ध। तभी गांव के कुछ लड़के कार में लटकने लगे और उसने बच्चों को डांट दिया। इसी बात को लेकर पड़ोस के ही सोहन कुमार पुत्र अशोक कुमार ने अपनी मां से कहा की गुड्डी देवी उसे गाली गलौज कर रही है। तभी अशोक कुमार उसकी पत्नी सरला देवी, पुत्र सोहन कुमार, पौत्र अभिषेक एवं रत्नेश कुमार वहां पहुंच गए और गुड्डी देवी को गाली गलौज करने लगे। विरोध कर...