नोएडा, सितम्बर 30 -- नोएडा, वरिष्ठ संवाददाता। मामूली विवाद में युवक ने दोस्त को पीटा और उसे घायल अवस्था में छोड़कर भाग गया। राहगीर ने घायल को अस्पताल में भर्ती कराया। पीड़ित की मां ने आरोपी के खिलाफ सेक्टर-39 थाने में केस दर्ज कराया है। भंगेल निवासी प्रीति वर्मा ने थाने में शिकायत दी कि उनके बेटे नैतिक को 21 सितंबर की रात करीब 12 बजे उसका दोस्त हेमंत बुलाकर ले गया। हेमंत पड़ोस में ही रहता है। कुछ ही समय बाद सेक्टर-39 थाना क्षेत्र स्थित आर क्यूब मॉल के सामने हेमंत ने नैतिक के साथ किसी बात को लेकर गाली-गलौज और मारपीट की। नैतिक ने जब विरोध किया तो हेमंत ने उसे दोबारा से पीटकर लहूलुहान कर दिया। नैतिक को घायलावस्था में छोड़कर नैतिक भाग गया। राहगीर ने नैतिक को चीख सुनी और अन्य लोगों को मौके पर बुलाया। इसके बाद उसे अस्पताल में भर्ती कराया। हालत ...