बगहा, सितम्बर 2 -- चनपटिया, नगर संवाददाता। चनपटिया के स्टेशन चौक के समीप मामूली विवाद में दोस्तों ने नीरज कुमार (28) को गर्दन पर ब्लेड मारकर जख्मी कर दिया। घटना रविवार की रात करीब 9 बजे की है। आननफानन में परिजनों ने उसे सीएचसी चनपटिया में भर्ती कराया। यहां से प्राथमिक उपचार के बाद डॉक्टर ने जीएमसीएच, बेतिया रेफर कर दिया। जीएमसीएच में उसका इलाज चल रहा है। थानाध्यक्ष प्रभाकर पाठक ने बताया कि मामूली विवाद व कहासुनी में घटना घटी है। जख्मी नीरज कुमार स्टेशन चौक निवासी लड्डू साह पुत्र है। मामले में आवेदन नहीं मिला है। आवेदन मिलते ही अग्रेतर कार्रवाई की जाएगी। भाई धीरज कुमार ने बताया कि उसका भाई नीरज ने घर के पास ही अपने दोस्तों के साथ रविवार की रात पहले पार्टी की। इसके बाद दोस्तों से मामूली बात को लेकर विवाद हुआ। इसपर उनलोगों ने मारपीट शुरू कर ...