आरा, नवम्बर 10 -- आरा, हि.सं.। शहर के टाउन थाना क्षेत्र के राजा मोहल्ले में सोमवार के दोपहर घरेलू विवाद में देवर और ननद द्वारा भाभी की की पिटाई कर दी गई। उससे वह गंभीर रूप से जख्मी हो गई, जिसका इलाज आरा सदर अस्पताल में कराया गया। घायल महिला टाउन थाना क्षेत्र के रौजा मोहल्ला निवासी उमा शंकर साह की 28 वर्षीया पत्नी कंचन कुमारी है। कंचन कुमारी ने बताया कि उसके देवर और ननद द्वारा घरेलू विवाद को लेकर उसके साथ हमेशा मारपीट की जाती है। घर से निकल जाने के लिए कहा जाता है। सोमवार की सुबह उसी विवाद को लेकर उनके बीच कहासुनी हुई। उसके बाद दोनों द्वारा उसकी पिटाई कर दी गई।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...