श्रावस्ती, मार्च 19 -- इकौना। संवाददाता सड़क पर बाइक खड़ी करने को लेकर दुकानदार से एक व्यक्ति की झड़प हो गई। तीन दिन बाद दर्जनों लोगों ने चेहरा ढक कर दुकान में घुस कर मारपीट करते हुए दुकान से रुपए लूट लिए। दबंगों के मारपीट में व्यापारी पुत्र व एक अन्य दुकानदार को गंभीर चोटें आई हैं। पुलिस ने जांच पड़ताल शुरू कर दी है। कस्बा इकौना मोहल्ला आजाद नगर निवासी बनारसी लाल गुप्ता पुत्र शिवदीन प्रसाद गुप्ता की रजिस्टर्ड जीएसटी की दुकान है। तीन दिन पूर्व दुकान के सामने एक व्यक्ति ने बाइक खड़ी कर दी थी। इस दौरान एक पिकअप वाहन निकला तो बाइक में ठोकर लग गई। इस पर दोनों वाहन चालकों में विवाद होने लगा। दुकानदार बीच बचाव कराने लगा। इस पर किसी ने इकौना पुलिस को सूचना दी तो पुलिस के पहुंचने से पहले ही आरोपी पिकअप का शीशा तोड़ते हुए मौके से फरार हो गया। इसी ...