कौशाम्बी, सितम्बर 24 -- चरवा, संवाददाता। थाना इलाके के पक्सराई गांव निवासी पप्पू पासी पुत्र छेदीलाल ने बताया कि उसने अपना एक खंडहर नुमा मकान गांव की ही एक महिला को तीन दिन पहले बेच दिया है। बुधवार सुबह गांव का ही एक दबंग उसकी मां के पास पहुंचा और उस मकान को खुद खरीदने की इच्छा जताई। पप्पू की मां केमली देवी के मना करने पर वह गाली गलौच करने लगा। विरोध करने पर उसने महिला की पिटाई कर दी। शोर सुनकर बीच बचाव करने पहुंचा पप्पू को भी जमकर पीट दिया। मौके पर जुटे लोगों ने बीच बचाव कर मामला शांत कराया। घायल मां-बेटे ने थाने जाकर आरोपी दबंग के खिलाफ तहरीर दी है। तहरीर मिलने के बाद पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...