कौशाम्बी, जून 15 -- चरवा थाने के सुधवर गांव में शुक्रवार शाम मामूली विवाद को लेकर दबंगों ने लाहे की रॉड से युवकों पर हमला कर दिया। मारपीट में दो लोग गंभीर रुप से घायल हो गए। मौके पर जुटे लोगों ने बीच बचाव कर मामला शांत कराया। घायलों ने थाने जाकर आरोपी दबंगों के खिलाफ तहरीर दी है। तहरीर मिलने के बाद पुलिस ने घायलों को इलाज के लिए अस्पताल भेज दिया। सुधवर गांव निवासी शिवसागर ने बताया कि वह शुक्रवार शाम फरीदपुर गांव से लौट रहा था। इसी दौरान गांव के तीन दबंग रास्ते में पहले से ही घात लगाकर बैठे थे। शिव सागर के पहुंचते ही तीनों उसे रोककर गाली गलौच करने लगे। विरोध करने पर उन लोगों ने लोहे की रॉड से उस पर हमला कर दिया। इससे शिसागर का सिर फट गया ओर वह बेहोश होकर गिर पड़ा। शोर सुनकर बीच बचाव करने पहुंचे गांव के ही गोपाल को भी जमकर पीट दिया। पिटाई से...