बाराबंकी, जून 1 -- फतेहपुर। कोतवाली क्षेत्र के लालपुर मुंडेरा में शनिवार को मामूली विवाद में दबंगो ने एक गर्भवती को बुरी तरह पीटा। उसकी सास बचाने दौड़ी तो उसे भी मारा पीटा। ग्रामीणों ने घायल गर्भवती को एम्बुलेंस बुला कर सीएचसी भेजा। पीड़िता के भाई ने कोतवाली में तहरीर दी। शनिवार सुबह लालपुर मुंडेरा में राधा देवी व उसकी सास मकान के सहन में बैठी थी। गरीबी रेखा के नीचे जीवन बसर कर रही राधा का पति बाहर नौकरी करता है। इस दौरान इधर ट्रैक्टर लेकर निकला विपक्षी ओंकार यहां बैठने के विरोध में दोनों से गाली गलौज करने लगा। गर्भवती राधा ने अभद्रता का विरोध किया तो ओंकार के साथ उसके पिता सेवक व भाई संग्राम ने लात घूंसों से राधा की जम कर पिटाई की। सेवक ने राधा के पेट मे पेट मे लात मार दी। इससे उसे गंभीर चोट पहुंची। उसे बचाने पहुंची सास को भी मारा पीटा गया...