बांदा, नवम्बर 24 -- बांदा। संवाददाता छठी संस्कार में गाली गलौज का विरोध करने पर खानदानियों ने दंपति समेत तीन लोगो को लाठी से पीट कर घायल कर दिया। तीनों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया। घटना की सूचना पुलिस को दी गई। देहात कोतवाली क्षेत्र के जौरही गांव निवासी 34वर्षीय बउवा पुत्र श्यामलाल अपनी 30वर्षीय पत्नी संजू, 36वर्षीय बड़े भाई झिग्गी, के साथ बहन सुधा की ससुराल छठी कार्यक्रम में शामिल होने गए थे। रविवार की रात कार्यक्रम के दौरान खानदानी सुनील,अनिल, किशन, शिवम, नशे में दरवाजे में आकर गाली गालौज कर रहे थे। इस पर बउवा ने मना किया। इसी बात को लेकर विवाद हो गया। विवाद इतना बढ गया कि चारो लेागो ने बउवा, उसकी पत्नी संजू, बड़े भाई झिग्गी को लाठी से पीट कर घायल कर दिया। शोर सुनकर परिवार के अन्य लोग मौके पर पहुंच गए। हमलावर मौके से फरार हो गए। त...