अयोध्या, जून 1 -- भदरसा संवाददाता। पूराकलन्दर थाना क्षेत्र के दसौली गांव में भैंस को नहलाते समय पानी का छींटा पड़ जाने के बाद कहा सुनी हुई और फिर विवाद बढ़ गया। एक-एक कर तीन लोगों को मारा-पीटा गया,शिकायत पर पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर चोटहिलो को मेडिकल के लिए भेजवाया है। बताया गया कि गांव में रिंकू और सौरभ अपनी-अपनी भैंस को नहला रहे थे। इसी दौरान पानी का छींटा रिंकू के बहन विसर्जना के ऊपर पड़ गया,तो दोनों के बीच कहासुनी हुई और फिर विवाद शुरू हो गया। सौरभ और उसके परिवार ने विसर्जना पर हमलाकर दिया और उसको मारने-पीटने लगे। भाई रिंकू और माता निक्का बीच-बचाव को दौड़ी तो उन दोनों को भी मारापीटा गया। जिसमें तीनों चोटहिल हो गए। प्रभारी निरीक्षक देवेन्द्र सिंह ने बताया कि चोटिल रिंकू पुत्र राम भजन के तहरीर पर रामलली पत्नी राम सजीवन,उनके पुत्र सौरभ व शु...