नोएडा, जनवरी 30 -- - बुधवार सुबह ट्रैक्टर लेकर जाते समय एक युवक से हुआ था विवाद - सरिया, लाठी-डंडे और हॉकी से दुकानदार और युवक को पीटा नोएडा, संवाददाता। चोटपुर कॉलोनी में ट्रैक्टर लेकर जा रहे युवक से हुए विवाद के बाद एक युवक ने अपने साथियों के साथ मिलकर उसकी दुकान पर हमला बोल दिया। आरोपियों ने चालक और दुकानदार को लाठी-डंडे, सरिया और हॉकी से पीटकर लहूलुहान कर दिया। थाना सेक्टर-63 पुलिस ने दो नामजद और पांच अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज करते हुए दो लोगों को गिरफ्तार कर लिया है। चोटपुर कॉलोनी निवासी सुमेर कुमार सिंह ने पुलिस को बताया कि चोटपुर मोड़ पर कुमार ट्रेडर्स के नाम से दुकान है। दुकान पर विनोद नामक युवक ट्रैक्टर चलाता है। बुधवार सुबह लगभग 11 बजे वह दुकान पर काम कर रहा था। अचानक ललित, गौरव और उनके चार-पांच साथी हाथ में लाठी-डंडे, सरिया और...