आजमगढ़, अगस्त 4 -- सगड़ी, हिन्दुस्तान संवाद। जीयनपुर कोतवाली क्षेत्र के खालिसपुर के पूरवा सिंघौटा गांव में दो पक्षों में शनिवार की शाम मामूली विवाद को लेकर जमकर मारपीट हो गई। मारपीट में एक पक्ष से चार लोग घायल हो गए। रात में दर्जनों महिलाएं जीयनपुर कोतवाली पहुंच कर गुहार लगाई। पुलिस ने चार लोगों के विरुद्ध रिपोर्ट दर्ज कर जांच कर रही है। जीयनपुर कोतवाली क्षेत्र के खालिसपुर के पूरवा सिंघौटा गांव निवासी निर्मला देवी ने आरोप लगाया कि गांव के बाहर एक पुलिया बनी हुई है। जिस पर मनचले युवक बैठते हैं। आने जाने वाली महिलाओं को अश्लील हरकत करते हैं। शनिवार को रात में राजू, महबूब, शाहनवाज और नदीम पुलिया पर बैठे हुए थे। इस दौरान निर्मला का पौत्र अर्पित पहुंचा, उसके साथ गाली गलौज करने लगे। विरोध करने पर उक्त लोगों ने अर्पित को मारना पीटना शुरू किया। शो...