बस्ती, नवम्बर 9 -- बस्ती, निज संवाददाता। नगर पुलिस ने बरवनिया गांव में रंजिश मारपीट की घटना में सात लोगों के खिलाफ बलवा, मारपीट समेत अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज किया है। इसी गांव की रहने वालीं राधिका मिश्रा ने तहरीर देकर आरोप लगाया है कि शुक्रवार को विपक्षियों ने उनके दरवाजे पर आकर अपशब्द कहा। मना करने पर मारापीटा। बीच-बचाव में आई देवरानी अंशिका, पूर्णिमा, सास उषा और ससुर रामिलन को भी मारपीट कर जानमाल की धमकी दी। थानाध्यक्ष विश्वमोहन राय ने बताया कि तहरीर के आधार पर इसी गांव के पारस मिश्रा, अंकित मिश्रा, शैलेन्द्र मिश्रा, अनुराग मिश्रा, रेशमा, सुभावती व मालती के खिलाफ केस दर्ज कर जांच एसआई अवधेश शर्मा को सौंपी गई है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...