नई दिल्ली, मई 30 -- नई दिल्ली, का.सं.। भजनपुरा इलाके में मामूली कहासुनी में आरोपियों ने एक युवक को चाकू से हमला कर दिया। वारदात को अंजाम देने के बाद आरोपी पीड़ित को धमकी देकर मौके से फरार हो गए। सूचना मिलने के बाद परिजन ने घायल को नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया। पुलिस ने बुधवार को घायल 19 वर्षीय अमन के बयान पर केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। भजनपुरा निवासी अमन ने बताया कि 27 मई की शाम करीब सात बजे वह नूर इलाही पेट्रोल पंप के पास खड़ा था। अमन ने फाजी से कुछ रुपये उधार दिए थे। फाजी कॉलर पकड़ कर रुपये मांगने लगा। पीड़ित धक्का देकर भागने लगा तो आरोपी के दो साथियों ने उसे पकड़ लिया। इसके बाद एक आरोपी ने चाकू से पीड़ित के पेट पर हमला कर दिया। आरोपी वारदात के बाद पीड़ित को जान से मारने की धमकी देकर फरार हो गए।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से ए...