नई दिल्ली, सितम्बर 17 -- दक्षिण पूर्वी दिल्ली के तुगलकाबाद गांव में मंगलवार को मामूली विवाद में युवक की हत्या का मामला सामने आया है। पुलिस उपायुक्त हेमंत तिवारी ने बताया कि मृतक की पहचान 22 वर्षीय प्रेम बर्मन के रूप में हुई है। वह कॉल सेंटर में काम करता था। जांच के दौरान बुधवार को वारदात को अंजाम देने वाले पांच आरोपियों को पकड़ लिया गया है। इनमें से चार नाबालिग हैं और एक की पहचान तुगलकाबाद एक्सटेंशन निवासी 22 वर्षीय सुमित के रूप में हुई है। इनके पास से वारदात में इस्तेमाल खून से सने दो चाकू व कपड़े बरामद हुए हैं। पुलिस वारदात में शामिल दो अन्य आरोपियों की तलाश कर रही है। जांच में पता चला है कि मृतक व आरोपी दोनों पक्ष संजय कॉलोनी के पास पार्क में पार्टी कर रहे थे। वहां गाना बजाने को लेकर उनके बीच विवाद हो गया। आरोपियों का पक्ष तेज आवाज में...