नैनीताल, अक्टूबर 13 -- नैनीताल। तल्लीताल क्षेत्र में मामूली विवाद में चाकू से हमला करने पर एक महिला गंभीर रूप से घायल हो गई। तल्लीताल थाना क्षेत्र के बूचड़खाना इलाके में दो पक्षों के बीच मामूली बात पर विवाद हो गया। विवाद बढ़ने पर दोनों पक्षों में चाकू और छुरियों चल गईं। इस दौरान बीच-बचाव करने आई महिला शबाना को चाकू लग गया, जिससे उसके हाथ पर करीब चार इंच का घाव हो गया। पड़ोसियों ने घायल महिला को तुरंत बीडी पांडे जिला अस्पताल में भर्ती कराया। एसओ मनोज नयाल ने बताया कि अभी तक किसी पक्ष ने शिकायत दर्ज नहीं कराई है। पुलिस ने मामले की जानकारी मिलने के बाद लोगों से पूछताछ शुरू कर दी है। जांच के बाद आवश्यक कार्रवाई की जाएगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...