लखीमपुरखीरी, जून 9 -- मैलानी थाना क्षेत्र के कुकरा कस्बे में रिश्तेदारी में गए युवक का दूसरे लोगों से मामूली बात पर विवाद हो गया। इसके बाद दोनों पक्षों में लाठी-डंडे चलने गए। मारपीट में चार लोग घायल हुए। इनमें से एक की लखनऊ में इलाज के दौरान मौत हो गई। मृतक के भाई ने सात के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई है। पुलिस ने पांच आरोपियों को गिरफ्तार कर चालान भेज दिया है। नीमगांव थाना क्षेत्र के ग्राम चौधकपुर निवासी सरोज काफी दिनों से कुकरा कस्बे में क्लीनिक चला रहे हैं। बताते हैं कि शनिवार को सरोज ने अपने गांव चौधकपुर से अपने भाई रामआसरे को बुलाया था। बताते हैं कि रामआसरे गांव के ही संगीत और उत्तम के साथ कुकरा गए। उनके साथ ही गांव का 35 वर्षीय युवक सत्यराम भी था। बताया जाता है कि शनिवार रात में खाना खाने के बाद जब सभी घर जाने के लिए कार में सवार होकर च...