बुलंदशहर, मई 19 -- बुलंदशहर नगर के मोहल्ला शांतिनगर भूड क्षेत्र में कुछ लोगों ने मामूली विवाद के चलते एक घर में घुसकर दंपति के साथ मारपीट कर दी। लोगों के एकत्र होने पर आरोपी धमकी देते हुए फरार हो गए। पीड़ित पक्ष ने मामले में तहरीर देकर कार्रवाई की गुहार लगाई है। नगर कोतवाली में मोहल्ला शांतिनगर भूड निवासी राशिद पुत्र अब्दुल वहीद ने तहरीर देकर बताया कि पड़ौस में रहने वाला एक युवक अक्सर उसके पुत्र के साथ अभद्रता करता है। शनिवार रात को उसने आरोपी की हरकत का विरोध किया, जिस पर आरोपी भड़क गया। इस पर वह अपने घर आ गया। आरोप है कि कुछ देर बाद आरोपी युवक अपने साथियों के साथ उसके घर में घुस आया। आरोपी ने उसे और उसकी पत्नी आबिदा को बुरी तरह मारापीटा। उनकी चीख-पुकार सुनकर लोगों को एकत्र होते देखकर आरोपी उन्हें जान से मारने की धमकी देता हुआ फरार हो गय...