बाराबंकी, जून 9 -- हैदरगढ़। थाना व कस्बा हैदरगढ़ के लोहिया वार्ड में रविवार की शाम मामूली बात को लेकर एक पक्ष ने घर में घुसकर ईंट पत्थर व चाकू से हमला करने का आरोप लगाया है। घटना में एक पक्ष के आधा दर्जन से अधिक लोग घायल हो गए। एक घायल हो इलाज के लिए ट्रामा सेंटर लखनऊ भेजा गया है। लोहिया वार्ड निवासी चांद बाबू ने थाने में तहरीर देकर बताया कि रविवार शाम को पड़ोस में रहने वाला नयूम दरवाजे पर आकर गालियां देने लगा। बताया कि किसी ने उसके घर में गिट्टी फेंकी थी। चांद बाबू ने गाली देने से मना किया तो उनके बीच मारपीट शुरू हो गई। इसी बीच नयूम का साथी अलादीन चाकू लेकर आया गया और चांदबाबू के सिर पर हमला कर घायल कर दिया। इस घटना के दौरान चीख पुकार सुनकर कर पूर्व सभासद अयूब कुरेशी अपने घर के अजमल, शकील, शब्बे सहित एक दर्जन साथियों के साथ मौके पर आ गए। सभ...