अमरोहा, अगस्त 18 -- मंडी समिति परिसर में सब्जी बेचने आये किसान को मामूली विवाद में चाकू मारकर घायल कर दिया। आरोपी घटना को अंजाम देकर फरार हो गए। थाना क्षेत्र के गांव दिसौरा में देवेन्द्र पुत्र गंगासरण का परिवार रहता है। वह खेती कर अपने परिवार का भरण पोषण करते हैं। रविवार की सुबह मंडी समिति में वह अपनी सब्जी की बेचने के लिए आए थे। बताते हैं कि वहां सब्जी की क्रेट को लेकर कुछ लोगों से विवाद हो गया। पहले गाली गलौज हुई इसके बाद मारपीट शुरू हो गई। आरोप है कि इस दौरान कुछ लोगों ने उन्हें चाकू मार कर घायल कर दिया। जिस पर वहां अफरातफरी मच गई। आरोपी घटना को अंजाम देकर फरार हो गए। सूचना पर थाना पुलिस भी घटनास्थल पर पहुंच गई। घायल को उपचार के लिए सरकारी अस्पताल लाया गया। यहां प्राथमिक उपचार के बाद जिला अस्पताल के लिए रेफर किया गया है। प्रभारी निरीक्...