दरभंगा, मई 8 -- जाले। नगर परिषद, जाले में गत 6 मई की रात मामूली विवाद को लेकर दो पक्षों के लोग एक दूसरे के आमने-सामने हो गए। एक पक्ष के लोगों ने जाले-घोघराहा एसएच से हीरानगर जा रहे दूसरे पक्ष के लोगों पर फट्टा, लोहे के रौड, लाठी-डंडे से हमला करना शुरू कर दिया। जानकारी के अनुसार इस घटना में लगभग दस लोग जख्मी हुए हैं, जिन्हें इलाज के लिए स्थानीय सीएचसी में भर्ती गया। इनमें से चार लोगों को डीएमसीएच रेफर किया गया है। बताया जा रहा है कि हीरानगर निवासी मिथिलेश यादव की स्कूटी और नन्हे कुरैशी के पुत्र अरमान कुरैशी की बाइक ओवरटेक करने के क्रम में टकरा गई। इस बात को लेकर दोनो के बीच कहासुनी हुई। मौके पर मौजूद जाले उत्तरी के पैक्स अध्यक्ष रंजन यादव एवं अन्य लोगों ने दोनों पक्ष को समझा बुझाकर मामले को शांत करा दिया। बावजूद इसके अरमान कुरैशी ने दर्जी ...