मेरठ, जून 9 -- नौचंदी थाना क्षेत्र में मामूली कहासुनी के बाद स्कूटी सवार युवक ने कार सवार युवकों पर फायर झोंक दिया। गनीमत रही की गोली नहीं लगी। वारदात के बाद आरोपी फरार हो गए। पीड़ित युवक ने अज्ञात हमलावरों पर रिपोर्ट दर्ज कराई है। पुलिस सीसीटीवी कैमरे खंगाल रही है। जब्बार बिल्डिंग निवासी अरबाज पुत्र मोहम्मद सलीम आठ जून की रात करीब 11:50 बजे दोस्तों के साथ इंचौली से लौट रहा था। कार में इंचौली निवासी इरफान पुत्र इब्राहिम व मोहम्मद जैद पुत्र मोहम्मद रईस भी थे। हापुड़ अड्डे के पास पीछे से आए स्कूटी सवार युवकों ने कार में टक्कर मार दी। थोड़ी दूरी निकलने पर स्कूटी सवार कार के पीछे आकर हॉर्न बजाने लगे। परेशान होकर उन्होंने ब्रेक लगा दिए और कार से बाहर आकर युवकों को टोका। आरोप है कि चार से पांच स्कूटी व बाइक सवार युवकों ने उन पर हमला कर दिया। का...