गंगापार, अगस्त 17 -- मोहम्मदपुर गांव में श्रीकृष्ण जन्माष्टमी महोत्सव मनाए जाने के दौरान बच्चों में मामूली कहासुनी हो गई। देखते ही देखते बड़े बुजुर्ग और युवा एकत्रित हो गए। दूसरे पक्ष के लोगों के ऊपर लाठी डंडा लेकर टूट पड़े। मारपीट में कई महिलाओं और पुरुषों को चोटें आईं। विवाद बढ़ता देख रात करीब 12.30 बजे पीड़ितों द्वारा पुलिस को सूचना दी गई कि कुछ उदंड लोगों ने भगवान श्रीकृष्ण की मूर्ति तोड़ दिया है और ग्रामीणों को पीट रहे हैं। सूचना पाकर पुलिस मौके पर आई। पुलिस देख अराजकता कर रहे लोग मौके से भाग गए। इस बीच एक व्यक्ति पुलिस की पकड़ में आ गया। पुलिस उसे रात में थाना नवाबगंज लेकर लौट आई। पीड़ित पक्ष के लोगों ने बताया कि रविवार को भंडारा करना था जिसे रात में हुई घटना की वजह से नहीं किया गया। इंस्पेक्टर नवाबगंज राघवेन्द्र सिंह बताया कि तहरीर...