मुख्य संवाददाता, सितम्बर 11 -- यूपी में बरेली के बारादरी थाना क्षेत्र में बुधवार देर रात ईसाइयों की पुलिया के पास एक युवक की गोली मारकर हत्या कर दी गई। बताया जा रहा है कि युवक का सेटेलाइट बस अड्डे पर एक ऑटो चालक से विवाद हो गया था। विवाद बढ़ने पर ऑटो चालक ने अपने साथियों के साथ युवक के सिर में गोली मारकर हत्या कर दी। पुलिस को सूचना दी गई। जानकारी के अनुसार, बिशारतगंज निवासी गौरव गोस्वामी बुधवार को अपने चचेरे भाई आकाश गोस्वामी के साथ तहेरे भाई मनोज गोस्वामी से मिलने शाही थाना क्षेत्र के गांव कुल्छा गए थे। रात को लौटते समय तीनों भाइयों ने मनोज गोस्वामी के साथ साई किशोर होटल पर खाना खाया। इसके बाद मनोज अपने दोस्त लकी लभेडा और आकाश राठौर से मिलने बाइक से सेटेलाइट स्टैंड पहुंचे। यहीं गौरव की एक ऑटो चालक से कहासुनी हो गई। यह भी पढ़ें- शॉर्ट सर्...