आरा, नवम्बर 25 -- आरा, हि.सं.। शहर में नगर थाना क्षेत्र के सिंडिकेट मोड़ के पास मंगलवार की दोपहर मामूली विवाद में एक पैसेंजर द्वारा ई रिक्शा चालक की जमकर पिटाई कर दी गई। ई रिक्शा का शीशा भी तोड़ दिया गया। जख्मी चालक बड़हरा थाना क्षेत्र के बखोरापुर गांव निवासी विमल साह का 28 वर्षीय पुत्र सुभाष कुमार है। उसका इलाज आरा सदर अस्पताल में कराया गया। जख्मी चालक सुभाष कुमार ने बताया कि मंगलवार की दोपहर वह ई-रिक्शा लेकर सिंडिकेट मोड पर पहुंचा। उसके ई-रिक्शा पर एक युवक अपनी पत्नी के साथ बैठा। सवारी आने पर उसने कहा कि भैया आप आगे आ जाइये। इसी बात को लेकर उनके बीच कहासुनी हुई। इसके बाद युवक ने उसकी जमकर पिटाई कर दी। उसकी पत्नी द्वारा ऑटो चालक को गाली-गलौज भी किया गया। उसी क्रम में युवक द्वारा उसके ई-रिक्शा के आगे का शीशा भी पूरी तरह तोड़ दिया गया। बहरहा...