बिहारशरीफ, सितम्बर 18 -- ई-रिक्शा सटने के कारण बुजुर्ग दुकानदार से हुआ था विवाद चंडी थाना क्षेत्र के केवई पुल के पास हुई घटना फोटो : चंडी हत्या-चंडी में गुरुवार को बुजुर्ग की हत्या के बाद रोते-बिलखते परिजन। चंडी, एक संवाददाता। थाना क्षेत्र के जैतीपुर-हथकट्टा मार्ग में केवई पुल के पास गुरुवार को मामूली विवाद में बदमाशों ने ईंट-पत्थर से पीटकर बुजुर्ग दुकानदार की हत्या कर दी। हमले में उनका पुत्र भी गंभीर रूप से जख्मी हो गया है। एक ई-रिक्शा में दुकानदार के सटने के कारण यह विवाद शुरू हुआ था। मृतक केवई गांव निवासी 60 वर्षीय बालेश्वर प्रसाद हैं। घटना की सूचना पाकर हिलसा डीएसपी व थानाध्यक्ष मौके पर पहुंचकर जांच में जुट गये। उनके पुत्र सुधीर कुमार ने बताया कि पिता के साथ केवई गांव के पास ही दुकान चलाते हैं। गुरुवार को केवई पुल के पास जसमत बिगहा गा...