कानपुर, नवम्बर 11 -- कानपुर, संवाददाता। अनवरगंज में मामूली विवाद पर महिला के साथ पड़ोसियों ने मारपीट व छेड़खानी की। पीड़िता की शिकायत पर पुलिस ने मुकदमा दर्जकर मामले की जांच शुरू की। अनवरगंज निवासी महिला ने बताया कि बीती आठ नवम्बर को टॉयलेट के प्रयोग को लेकर पड़ोसी अनीता सिंह के परिवार से कहासुनी हो गई। आरोप है कि इस दौरान आरोपित सुनीता सिंह, बेटी ज्योति और बेटा राज गाली-गलौज करने लगा। विरोध करने पर आरोपित परिवार ने उनके साथ मारपीट की। इतना ही नहीं आरोपितों ने मारपीट के दौरान उनके कपड़े फाड़ दिए। जिससे वह अर्धनग्न हालत में हो गई। जिसकी वजह से उनकी स्त्री लज्जा भंग हो गई। शोर-शराबा सुनकर पड़ोसियों ने बीच-बचाव कर उन्हें चादर ओढ़ाकर उनकी जान बचाई। इस बीच उनके कान की सोने की बाली गायब हो गई। अनवरगंज थाना प्रभारी अशोक कुमार दुबे ने बताया कि पी...