एटा, नवम्बर 28 -- बीते रात गुरुवार को थाना क्षेत्र के गांव भगवानपुरा में खेत में ट्रैक्टर चलाने को लेकर दो पक्षों में कहा सुनी के बाद जमकर मारपीट हो गई। घायल जगतपाल पुत्र जिलेदार ने बताया कि यशपाल का ट्रैक्टर लेकर बटाई के खेत पर मेरा भतीजा रेसपाल चला रहा था। तभी गांव के ही पंकज पुत्र अनूप सिंह तीन लोगों के साथ खेत पर आ गया। ट्रैक्टर हमको चलने दो, इसी बात पर पंकज और रेशपाल की खेत में ही कहा सुनी हो गई। रेसपाल खेत जोतकर ट्रैक्टर लेकर अपने घर आ गया। फिर पंकज और उसके चारों भाई राहुल कुमार, अतुल कुमार, सचिन कुमार पुत्रगण अनूप सिंह पीडित के घर पर आ गए और और मारपीट और गाली गलौज करने लगे। आरोप है कि हमला करने वाले सभी लोगों के हाथ में सरिया थी। इससे मारपीट की गई और जान से मारने की धमकी दी। वहीं दूसरे पक्ष से अतुल कुमार पुत्र अनूप सिंह ने बताया कि...