अमरोहा, जून 23 -- मामूली विवाद को लेकर परिवार के लोगों मे मारपीट हो गई। पीड़ित ने आरोपियों के विरुद्ध पुलिस को शिकायत दर्ज कराई है। क्षेत्र के गांव रामपुर तगा में सतवीर सिंह का परिवार रहता है। शुक्रवार की सुबह सतवीर उनके पुत्र सचिन व पुत्रवधू करिश्मा अपने बाग में आम तोड़ने गए थे। तभी यहां सतवीर का छोटा बेटा रोहित अपनी पत्नी मोनी के साथ आ गया। करिश्मा का आरोप है कि दोनों पति पत्नी ने गाली गलौज करते हुए उसके पति व ससुर के साथ मारपीट कर दी। प्रभारी निरीक्षक मनोज कुमार ने बताया कि पीड़िता की तहरीर पर पुलिस ने आरोपियों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज किया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...