पीलीभीत, जुलाई 25 -- मामूली विवाद को लेकर दो लोगों ने एक दलित की पिटाई कर दी। पीड़ित ने पुलिस को तहरीर देकर कार्रवाई करने की मांग की है।कोतवाली क्षेत्र के गांव कटैया निवासी सर्वेश कुमार ने पुलिस को दी गई तहरीर में बताया है कि रात आठ बजे गांव की पूरनदेई पत्नी रीतराम के घर गया था। वहां पर दो लोग लड़ाई झगड़ा कर रहे थे। पीड़ित से कहने लगे कि मुझे राशन क्यों नहीं देते? उसने कहा कि मैं कोटेदार के यहां नौकरी करता हूं। राशन के लिए कोटेदार से कहो। इतना सुनते ही गाली गलौज कर मारपीट करने लगे। शोर शराबा सुनकर पड़ोसी लोगों ने आकर बीच-बचाव किया। तभी आरोपी जान से मारने की धमकी देते हुए चले गए पीड़ित ने पुलिस को तहरीर देकर कार्रवाई करने की मांग की है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...