मऊ, दिसम्बर 20 -- मऊ। थाना सरायलखंसी क्षेत्र अंतर्गत पिपरीडीह बाजार में मामूली विवाद को लेकर दो पक्षों में जमकर मारपीट हुई। इस घटना में दोनों पक्षों के कुल आठ लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों को उपचार के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस पूरे मामले की जांच-पड़ताल में जुटी है। स्थानीय थाना क्षेत्र अंतर्गत मामूली विवाद को लेकर दो पक्ष आमने-सामने हो गए। इसमें एक पक्ष की इलेक्ट्रिक की दुकान है, जबकि दूसरे पक्ष की चाट की दुकान है। दोनों पक्षों के बीच किसी पुरानी बात को लेकर विवाद शुरू हुआ। देखते ही देखते दोनों पक्षों में जमकर मारपीट हो गया। लाठी-डंडे और ईंट पत्थर चलने के दौरान दोनों पक्षों से आठ लोग घायल हो गए। इसमें एक पक्ष से छोटे, प्रांजल, नन्हे तथा दूसरे पक्ष से हीरा, विपुल समेत आठ लोग घायल हो गए।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीक...