हरिद्वार, मार्च 17 -- उत्तराखंड के हरिद्वार जिले में सनसनीखेज मामला सामने आया है। दो पक्षों के बीच आपस में फायरिंग हुई, जिससे एक लड़के की मौत हो गई। पुलिस ने केस दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है। पथरी थाना क्षेत्र के जटबहादरपुर गांव में रविवार देर शाम को दो पक्षों के बीच ताबड़तोड़ फायरिंग में एक युवक की मौत हो गई, जबकि एक युवक घायल है। विवाद पुरानी रंजिश से जुड़ा बताया जा रहा है। घटना से इलाके में दहशत का माहौल है। एहतियातन गांव में पुलिस फोर्स तैनात कर दी गई है। पुलिस के अनुसार, क्षेत्र के गांव जटबहादरपुर के पूर्व प्रधान विकास कुमार और गांव के ही जतिन चौधरी के बीच पुरानी रंजिश चली आ रही थी। करीब पांच माह पूर्व जतिन चौधरी का विकास कुमार के बीच विवाद हुआ था। इसमें जतिन चौधरी पर विकास कुमार के घर फायरिंग का आरोप था। इससे दोनों पक्षों में...